मुरादाबाद : महानगर में चली निगम की जेसीबी, हटाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गुरहट्टी से होकर कोतवाली रोड, गंज बाजार, अमरोहा गेट आदि क्षेत्र में चला अभियान

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को महानगर में रोस्टर के अनुरुप गुरहट्टी चौराहे से कोतवाली रोड, गंज बाजार, अमरोहा गेट होते हुए मंडी चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। जेसीबी से सड़क की पटरियों व सार्वजनिक नाले पर किए अतिक्रमण को तोड़ दिया। व्यापारियों के विरोध को दरकिनार करते हुए टीम ने कार्रवाई की।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार व प्रवर्तन दल के प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाया। गुरहट्टी चौराहे से गंज बाजार तक सार्वजनिक नाले पर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर जैसे ही जेसीबी चली कई दुकानदार इसके विरोध में आ गए। निगम के अधिकारियों ने दो टूक कहा कि कई बार अवसर देने के बाद भी अब निगम कार्रवाई कर रही है। सार्वजनिक नालों पर अतिक्रमण से उनकी सफाई में अड़चन हो रही है। बरसात से पहले हर हाल में नाला सफाई कर जलनिकासी का प्रबंध सुनिश्चित करना है। इसमें अड़चन डालने वालों पर कार्रवाई होगी। टीम ने टाउनहाल क्षेत्र में लगने वाले अवैध मंगल बाजार को भी नहीं लगने दिया। कई फड़ कारोबारी अपनी दुकानें सजा कर बैठे थे टीम ने उनका सामान जब्त कर ठेला भी उठा लिया। वहीं टीम ने अमरोहा गेट चौराहे पर कुंआ पाटकर किए अतिक्रमण को भी जेसीबी से ध्वस्त कराया। चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जाएगा। हिदायत दी कि महानगर के किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : युवक ने 24 से अधिक बार किया युवती पर पेंचकस से वार, गिरफ्तार

संबंधित समाचार