नोएडा में यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से मिलेगी राहत, बांटे गए ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए 100 ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट वितरित किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी जल्द ही इस तरह से हेलमेट खरीदें जाएंगे।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने बताया कि इन हेलमेट में बैटरी से चलने वाला मिनी फैन लगा होता है, जो सिर को ठंडा रखता है। उन्होंने बताया कि बैटरी आठ से 10 घंटे तक चलती है और इसे कमर पर बांधा जा सकता है। यादव के मुताबिक, हेलमेट का वजन लगभग 200-250 ग्राम है, जिससे यह भारी नहीं लगता।

उन्होंने बताया कि इसमें एक शील्ड भी होती है, जो आंखों को धूप से बचाती है और यह हेलमेट सिर के तापमान को सामान्य से 10-15 डिग्री तक कम कर देता है। उत्तर प्रदेश में इससे पहले ‘हीट कंट्रोल’ हेलमेट लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर में भी यातायात पुलिस कर्मियों को प्रदान किए जा चुके हैं। 

संबंधित समाचार