कासगंज : अलग-अलग हादसों में दो बाइक सवारों मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर हुआ हादसा
कासगंज, अमृत विचार। सहावर-गंजडुंडवारा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक सुखराम (23) पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम धोरिका सहावर बुधवार की शाम समय करीब छह बजे गंजडुंडवारा से सहावर जा रहा था। भारत पेट्रोल पंप के समीप उसमें वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में देखा तो सहावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके परिजन को भी जानकारी दी गई तो परिजन भी पहुंचे गए। जिला अस्पताल पर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह पर भेज दिया है।
सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया वाहन को कब्जे में ले लिया है, चालक मौके से फरार है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत
कोतवाली सिढपुरा क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। गांव मगथरा निवासी मोहन लाल अपने दो साथियों अजय और जयवीर के साथ बाइक पर सवार होकर सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के बकेनिया में बारात में शामिल होने जा रहे थे। साक्षी इंटर कॉलेज के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय और जयवीर गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी सिढपुरा में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। वहां से भी उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उसकी मौत से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: किशोरी से गैंगरेप के मामले में न्यायालय ने दिए मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश
