कानपुर : आठ वर्षीय मासूम के साथ नशे में धुत चौकीदार ने की दुष्कर्म की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Attempt to rape a girl child : कल्याणपुर में दुकान से सामान लेकर घर लौट रही आठ वर्षीय मासूम के साथ निर्माणाधीन मकान के चौकीदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया। समय रहते मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने नशे में धुत चौकीदार को पकड़ उसकी धुनाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

आवास विकास तीन अंबेडकरापुरम निवासी युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी आठ वर्षीय मासूम बेटी कक्षा चार की छात्रा है। मंगलवार रात मासूम अपने घर से कुछ दूर स्थित दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बाहर नशे में धुत बैठा बिहार निवासी चौकीदार राजेश मांझी मासूम को दाल चावल खिलाने के बहाने अंदर लेकर गया, जहां चौकीदार राजेश ने मासूम के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े उतार दिए।

मासूम के विरोध करने पर चौकीदार राजेश मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इस दौरान मासूम की आहट पाकर मकान के अंदर पहुंचे पड़ोसियों ने राजेश को पीटकर मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

साथी की आवाज देने पर पड़ोसियों को हुआ शक 
दुकान से लौट रही मासूम से चौकीदार राजेश को बात करते पड़ोसी ने देखा था। लेकिन कुछ देर बाद जब उसका साथी मकान के बाहर खड़े होकर राजेश को बुला रहा था। तब अंदर से कोई आवाज ना आने पर वह चला गया। जिसपर मकान के अंदर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बंटेगा मुआवजा !

संबंधित समाचार