कानपुर : आठ वर्षीय मासूम के साथ नशे में धुत चौकीदार ने की दुष्कर्म की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

कानपुर : आठ वर्षीय मासूम के साथ नशे में धुत चौकीदार ने की दुष्कर्म की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

Attempt to rape a girl child : कल्याणपुर में दुकान से सामान लेकर घर लौट रही आठ वर्षीय मासूम के साथ निर्माणाधीन मकान के चौकीदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया। समय रहते मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने नशे में धुत चौकीदार को पकड़ उसकी धुनाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

आवास विकास तीन अंबेडकरापुरम निवासी युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी आठ वर्षीय मासूम बेटी कक्षा चार की छात्रा है। मंगलवार रात मासूम अपने घर से कुछ दूर स्थित दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बाहर नशे में धुत बैठा बिहार निवासी चौकीदार राजेश मांझी मासूम को दाल चावल खिलाने के बहाने अंदर लेकर गया, जहां चौकीदार राजेश ने मासूम के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े उतार दिए।

मासूम के विरोध करने पर चौकीदार राजेश मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इस दौरान मासूम की आहट पाकर मकान के अंदर पहुंचे पड़ोसियों ने राजेश को पीटकर मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

साथी की आवाज देने पर पड़ोसियों को हुआ शक 
दुकान से लौट रही मासूम से चौकीदार राजेश को बात करते पड़ोसी ने देखा था। लेकिन कुछ देर बाद जब उसका साथी मकान के बाहर खड़े होकर राजेश को बुला रहा था। तब अंदर से कोई आवाज ना आने पर वह चला गया। जिसपर मकान के अंदर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बंटेगा मुआवजा !

ताजा समाचार

Delhi-NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग
यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
Lohia Hospital: लोहिया में मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, आधे घंटे में होगा निस्तारण
Serial Killer Sohrab: नेपाल में खुफिया तंत्र किया गया एक्टिव, नहीं मिला सोहराब, पैरोल पर छूटा था आरोपी
Hapur News: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ, CM योगी ने दिया जांच का आदेश, जानें पूरा मामला
UP अवैध धर्मांतरण मामला: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए छांगुर बाबा और नसरीन, ATS करेंगी पूछताछ