Barabanki road accident : बाराबंकी में सड़क हादसों में तीन की मौत, छह लोग घायल
Barabanki road accident News : बाराबंकी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों में एक युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।
पहला हादसा :- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैनामऊ निवासी रमेश चन्द्र गौतम (70) अपने पुत्र सूर्य प्रकाश के साथ बुधवार शाम मसौली थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप डीजल लेने गए थे। शाम करीब सात बजे दोनों सड़क पार करने के लिए बाइक समेत खड़े थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया, जहां से रमेश चन्द्र को हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरा हादसा- जैदपुर थाना क्षेत्र के भरथई गांव निवासी सत्यवती (60) अपने पौत्र अक्षय के साथ गुरुवार दोपहर बाइक से सिद्धौर से लौट रही थीं। असंद्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सत्यवती को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार टक्कर मारने वाला बाइक सवार हाजीपुर निवासी अवधेश था। वृद्धा की मौत से घर में कोहराम मच गया।
तीसरा हादसा- लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी सर्वेश (55) गुरुवार सुबह तेजवापुर से लौट रहे थे। सरैया गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सर्वेश को पहले सीएचसी त्रिवेदीगंज और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अन्य हादसा- मसौली थाना क्षेत्र के नयागांव के निकट गुरुवार को एक अज्ञात डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में नैनामऊ निवासी अतीक अंसारी की पत्नी साहिन, चार वर्षीय पुत्र मायरा और रिक्शा चालक आकाश द्विवेदी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
28 दिन से घायल युवक ने तोड़ा दम
सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी मेराज कुरैशी (44) की इलाज के दौरान मौत हो गई। छह मई को पल्हरी टैम्पो स्टैंड पर सड़क पार करते समय ट्रक की टक्कर से घायल मेराज को पहले लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनका पैर काटना पड़ा था। 22 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोबारा लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक टैम्पो चालक था।
प्रशासन की कार्रवाई
प्रशासन ने सभी हादसों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: -बाराबंकी अग्निकांड : अवैध रिफलिंग के दौरान धमाके से लगी आग, लाखों का नुकसान
