12 जून तक चलेगा 'विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025', इन 16 प्वाइंट्स में समझिए सरकार की नीति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कहा कि 29 मई से 12 जून तक चलाये जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के तहत किसानों को खरीफ फसलों के लिए नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों, आधुनिक खेती के तौर-तरीकों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री शाही ने कहा कि यह अभियान भारत सरकार की पहल पर शुरू किया गया है और इसका संचालन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि विश्वविद्यालयों, तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, रेशम एवं जलशक्ति विभागों के सहयोग से हो रहा है।

उन्होने बताया कि अभियान के तहत 550 कृषि वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ किसानों को उनके क्षेत्र, मिट्टी, मौसम और फसल के अनुसार प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह लैब-टू-लैंड मॉडल को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास है। खरीफ 2025 की बुवाई को समय से सुनिश्चित करने और उन्नत बीजों की उपलब्धता के लिए राज्य सरकार ने चार लाख 58 हजार निःशुल्क मिनीकिट वितरित करने की योजना बनाई है, जिनमें दलहन (उर्द, मूंग, अरहर) के अलावा तिल,मूंगफली ,मोटे अनाज (सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, रागी) शामिल हैं।

राज्य सरकार ने इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 410 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। कृषि मंत्री ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सांसदों, विधायकों और जिला पंचायत अध्यक्षों को अर्धशासकीय पत्र भेजकर सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया और कहा कि ‘एक देश, एक कृषि, एक टीम’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रदेश में कृषि के भविष्य की दिशा तय कर रहा है।

यह भी पढ़ेः लखनऊ में आया ‘राजनाथ आम’, ग्राफ्टिंग की मदद से तैयार हुआ रक्षा मंत्री के नाम पर नए किस्म का आम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज