बिजनौर: टोल कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप
परिजनों ने लगाया हाईवे पर जाम, एसपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
बिजनौर, अमृत विचार: किरतपुर क्षेत्र स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गुरुवार को हंगामा कर नेशनल हाईवे-74 पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात ठप हो गया और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
26 वर्षीय संदीप पुत्र रूपचंद, निवासी ग्राम बुढ़पुर नैन सिंह की एक माह पूर्व ही टोल पर नौकरी पर लगी थी। उसकी ड्यूटी बुधवार रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक की थी। टोल कर्मचारियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताई और टोल कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाईवे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। धीरे-धीरे स्थानीय ग्रामीण भी परिजनों के समर्थन में इकट्ठा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई, सीओ नजीबाबाद नीतीश कुमार सिंह, नगीना सीओ ,नजीबाबाद थाना प्रभारी, एसडीएम , तहसीलदार पहुंच गए और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे टोल प्रबंधन पर कार्रवाई और मेडिकल जांच की मांग को लेकर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद पुआश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस बीच, टोल प्रबंधन के कई कर्मचारी और मैनेजर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : अंडरपास का स्लैब गिरने से पांच मजदूर घायल, जांच के आदेश
