बिजनौर : अंडरपास का स्लैब गिरने से पांच मजदूर घायल, जांच के आदेश
बिजनौर, अमृत विचार। बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड स्थित मेरिटा पब्लिक स्कूल के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन अंडरपास का स्लैब अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में शहज़ाद, उमेर, फुरकान, मोहम्मद सोनिब समेत पांच मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंपनी मैनेजर ललित ने दावा किया कि ढांचे को जानबूझकर गिरवाया गया था क्योंकि उसमें कुछ कमियां थीं। लेकिन मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अवनीश कुमार की जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। इसके बाद मैनेजर को पूछताछ के लिए थाने भेजा गया। डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल मजदूरों का हालचाल जाना। मौके पर मौजूद कंपनी कर्मियों और ठेकेदारों ने जेसीबी व पोकलेन मशीनों से मलबा हटाने का प्रयास किया।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि परियोजना निदेशक को सूचना दे दी गई है और जिला स्तर पर जांच समिति गठित की गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। डीएम ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि कोई घायल नहीं हुआ, जबकि पांच मजदूर घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर आरोप
