रामपुर : युवती को भगाकर ले जाने के मामलों में सात पर रिपोर्ट
रामपुर, अमृत विचार। थाना केमरी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी 2 जून को अपनी बहन के यहां गांव निस्बी में मेहमानदारी करने के लिए आई थी। उनके नातेदार राजू उर्फ राजकुमार निवासी जाम तहसील मीरगंज जिला बरेली की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उन्होंने राजकुमार के घर गए तो माता-पिता ने बताया कि एक घंटे में उनकी बेटी को घर भिजवा देंगे, लेकिन उनकी बेटी घर नहीं पहुंची है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि राजकुमार व उसके माता, पिता चंद्रसेन, बहन संतोष, भाई दीपक, भाभी निवासी ग्राम जाम तहसील मीरगंज जिला बरेली झूठा आश्वासन दे रहे हैं। उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले जाने के षड्यंत्र में शामिल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, मासूम बच्ची के सिर से उठा मां का साया
