रामपुर: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, मासूम बच्ची के सिर से उठा मां का साया
रामपुर,अमृत विचार। बिलासपुर में महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर निवासी रीना 35 वर्षीया अपनी छह वर्षीया पुत्री मोजिमा के साथ रह रही थी।
गुरुवार शाम छह बजे उसकी पुत्री परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी बीच उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी पुत्री घर पहुंची, तो काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर वह रोने लगी। बालिका को रोता देख आस-पास के मोहल्लेवासियों की भीड़ लग गई।
बाद में लोगों ने पड़ोस की छत से होकर महिला के घर में प्रवेश किया, तो महिला को फंदे से लटकता देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर सीओ रविंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि 12 साल पहले इरशाद से प्रेम विवाह हुआ था। चार साल पहले उसका तलाक हो गया है, जिससे वह मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। जिसके चलते डिप्रेशन में चली आ रही थी। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। मामले की विवेचना की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
