लखीमपुर खीरी : सर्पदंश से युवक की मौत, झाड़फूंक कराने ले गए परिजन
रात भर सपेरों व तांत्रिकों ने की झाड़फूंक
बिजुआ, अमृत विचार। क्षेत्र में एक युवक को करीब 30 घंटे पहले एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिवार के लोग उसे हायर सेंटर ले जाने की बजाय घर ले आए और पूरी रात इधर-उधर झाड़फूंक कराते रहे। पुलिस का दावा है कि युवक की मौत हो चुकी है, लेकिन परिजनों को अभी उसके जिंदा होने की आस है। इस पर परिजन उसे गोरखपुर किसी तांत्रिक के पास ले गए हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
बिजुआ क्षेत्र के कौआखेड़ा गांव में धर्मेंद्र कुमार (34) पुत्र राजाराम ने घर के अंदर चूहों को पकड़ने के लिए एक मूसदान लगाया था। बुधवार सुबह मूसदान में चूहा फंस गया। जिसे उठाने के लिए धर्मेंद्र घर के अंदर गया था। बताते हैं कि उसके मूसदान उठाते ही पहले से चूहे के शिकार करने के लिए बैठे जहरीले सांप ने धर्मेंद्र के हाथ में डस लिया। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। बताते हैं कि परिजन लखनऊ न ले जाकर उसे घर ले आए और क्षेत्र के झाड़ फूंक करने वाले सपेरों, तांत्रिकों को बुलाकर पूरी रात झाड़ फूंक कराई। युवक की सर्पदंश से मौत की सूचना पर गुरुवार को पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह मौके पर पहुंचे और जब पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की तो परिवार वालों ने जिंदा होने की संभावना जताते हुए पंचायतनामा करने से मना कर दिया और उसे झाड़फूंक कराने के लिए गोरखपुर रवाना हो गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के पिता राजराम की सूचना पर वह पंचायतनामा भरने गए थे। मृतक धर्मेंद्र का पूरा शरीर नीला पड़ गया था, लेकिन परिजन अभी भी उसे मृत नहीं मान रहे हैं। उसे चार पहिया गाड़ी से गोरखपुर में किसी तांत्रिक के पास दिखाने ले गए हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : जमीन में हिस्सा न देना पड़े, इसलिए पति ने गला दबाकर की थी रोली की हत्या
