Barabanki Police Encounter : वेयरहाउस चोरी का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki Police Encounter  News : देवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वेयरहाउस चोरी का वांछित आरोपी सैज हुसैन उर्फ फैय्याज हुसैन गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश के पास से 20 हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, एक मोटरसाइकिल और वेयरहाउस चोरी से जुड़ा सामान बरामद हुआ है।

स्वाट टीम और थाना देवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ माती पुल से सैहारा रोड के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मौके पर मौजूद है। जब टीम ने चेकिंग के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार आरोपी सैज हुसैन निवासी गुल्लागीर कॉलोनी, कोतवाली नगर बहराइच हाल पता ग्वारी चौराहा, गोमतीनगर लखनऊ पहले भी वेयरहाउस चोरी के मामले में वांछित था। उस पर 2 मई को थाना देवा के टिकरिया गांव स्थित वेयरहाउस से कॉपर की छड़ और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने का आरोप है।

इस मामले में 3 अन्य आरोपियों को 4 जून को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सैज हुसैन एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी वांछित था, जिसके तहत थाना देवा में केस दर्ज है और बाइक 5 जून को बरामद की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के अन्य साथियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि एक अन्य साथी गोविंद पहले ही चिनहट थाने से गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है। बताया गया कि सैज हुसैन गिरोह बनाकर लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- Eid-ul-Adha 2025 : बकरीद कल, कड़ी सुरक्षा में होगी नमाज

संबंधित समाचार