शाहजहांपुर: सड़क किनारे पैदल जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बाइक चालक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

खुटार, अमृत विचार। सड़क किनारे पैदल जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में  वृद्ध और बाइक सवार घायल हो गया। दोनों को सीएचसी भेजा गया, जहां वृद्ध को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल को ले जा रही एंबुलेंस को मृतक के परिजनों ने रोक लिया। पुलिस ने कार्रवाई का आवश्वासन देकर शांत किया और एंबुलेंस से घायल को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा।

क्षेत्र के गांव कढैया में रहने वाले 74 वर्षीय मथुरा प्रसाद शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब गांव के किनारे स्थित सेलर के पास सड़क के किनारे खड़े थे, तभी मैलानी की तरफ से तेज रफ्तार से आए खुटार के गांव नरौठा देवीदास निवासी बाइक चालक 20 वर्षीय शमीम पुत्र असलम ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि मथुरा प्रसाद के साथ ही बाइक चला रहे शमीम उछलकर दूर जा गिरे। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गांव के लोग दौड़कर मौके पर आ गए और उन्होंने मामले की सूचना डायल 108 एंबुलेंस को दी। खबर लगते ही एंबुलेंस के पायलट रामेंद्र दुबे और एमटी कीरत यादव मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने मथुरा प्रसाद को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल शमीम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मथुरा प्रसाद की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मथुरा प्रसाद के परिजनों ने शमीम को जिला अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को रोक लिया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक मथुरा प्रसाद के परिवार वालों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया और एंबुलेंस को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। पुलिस ने मथुरा प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मथुरा प्रसाद के बेटे संतोष कुमार, यदुवीर, रंजीत, पत्नी सावित्री और बेटी गोदावरी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। -आरके रावत, इंस्पेक्टर खुटार

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थर मारने वाले दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार