प्रयागराज के करेली क्षेत्र में लगी भीषण आग, रसूलपुर कब्रिस्तान के पास झुग्गी-झोपड़ियां जल कर खाक, सात झुलसे

प्रयागराज के करेली क्षेत्र में लगी भीषण आग, रसूलपुर कब्रिस्तान के पास झुग्गी-झोपड़ियां जल कर खाक, सात झुलसे

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के रसूलपुर कब्रिस्तान के बगल में खाली पड़ी झुग्गी झोपड़ी में देर रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। जो देखते ही देखते विकराल हो गयी। आसपास के लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुला लिया। भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पौने घण्टे बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। आग बुझाने और सामान निकालने में सात लोग झुलस गये है जिनका उपचार चल रहा है। 

करेली थाना क्षेत्र के रसूलपुर कब्रिस्तान के पास लंबे समय से  जमीन खाली पड़ी है जिस पर पहले बड़ी संख्या में झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोग परिवार सहित रहते थे। बाद में जब आसपास के इलाक़े में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी तो लोगों ने करेली थाने को जानकारी दी। करेली थाने की पुलिस ने जब इलाके में व्यापक स्तर जांच शुरू किया तो उसके पहले इलाके से बड़ी संख्या में लोग भाग निकले। पुलिस को जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। आसपास के लोगों का कहना था कि यह लोग कुछ समय पहले बड़ी संख्या में आकर यहां बसे थे और कबाड़ का धंधा करते थे लेकिन पुलिस का छापा पड़ने से पहले चले गये थे।

देर रात लगी भीषण आग में बड़ी संख्या में झोपड़ियां जलकर राख हो गयी थी। आग बुझाने के लिए करेली,‌खुल्दाबाद, कोतवाली, अतरसुइया सहित पांच फायर स्टेशन से गाड़ियां आई थी। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोग आग लगने के बारे में कुछ नहीं बता पाए हैं, अब आसपास लगे सीसीटीवी को देखकर आग लगने के बारे में जानकारी की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Lucknow: STF का बड़ा एक्शन, कछुआ तस्कर को दबोचा, 102 कछुए बरामद