Bareilly: नहरों की पटरियों पर अवैध कब्जों की मची होड़, कहीं पाइप तो कहीं मिट्टी डालकर सजा ली दुकानें
5.png)
बरेली/शेरगढ़, अमृत विचार : अभियान चलाकर नहरों और पटरी पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। शेरगढ़ में गन्ना केंद्र के पास अतिक्रमणकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर नहर में सीमेंट का पाइप डालकर उसे मिट्टी से पाटकर रास्ता बना लिया है। जहां से वाहन आसानी से गुजर रहे। मोहल्ला कांवर से दयाल पेट्रोल पंप तक नहर की पटरियां भी अवैध कब्जे की जद में हैं। यहां पर अवैध रूप से कब्जा कर कारोबार किया जा रहा है।शिकायत के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रुहेलखंड नहर खंड के अधिकारी बताते हैं कि जिले में नहरों से अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। इस काम की एक्सईएन खुद निगरानी कर रहे हैं। लेकिन, शेरगढ़-शाही मार्ग पर नहर किनारे पटरियों पर फैला कारोबार उन पर जरूर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। नहर की पटरियों पर सजा बाजार उनको नजर नहीं आता है। अतिक्रमणकारियों ने नहर की जगह को कई जगह समतल कर दिया। आलम यह है जब रोज अधिकारी, कर्मचारी इसी रास्ते से गुजरते हैं। बावजूद इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार बताते हैं कि ठिरिया हेड से निकल कर पिपौली गांव जानी वाली नहर की दोनों तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। लंबी दूरी से बचने को नहरों में पाइप डालकर रास्ता बनाकर कब्जा कर लिया है। नहर से किसानों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। अतिक्रमण को लेकर उनकी ओर से विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई। फिर भी हालत जस के तस बने है।
नहर और उसकी पटरियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी जारी की गई है। कुछ जगहों से पूर्व में शिकायतें मिलीं थीं कि नहर के बीच पाइप डालकर ग्रामीणों ने रास्ता बना लिया है। वहां मौके पर टीम भेजकर पाइप हटवाएं गए। शेरगढ़ में भी इस तरह का मामला सामने आया है। शनिवार को टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।
नवीन कुमार, एक्सईएन, सिंचाई विभाग
यह भी पढ़ेः प्रयागराज के करेली क्षेत्र में लगी भीषण आग, रसूलपुर कब्रिस्तान के पास झुग्गी-झोपड़ियां जल कर खाक