सहारनपुर: ट्रेड फेयर मेले में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 24 दुकानें जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहारनपुर, अमृत विचार: सहारनपुर-दिल्ली रोड पर आयोजित ट्रेड फेयर मेले में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसने पूरे मेले को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण 24 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

घटना के दौरान दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। 

स्थानीय पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि हादसे से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उनका लाखों का समान जलकर खाक हो गया है। प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों को सहायता का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेः धार्मिक शिक्षा देने पर रोक के आदेश के विरुद्ध मदरसों ने ली हाईकोर्ट की शरण, प्रशासनिक कार्रवाई पर लगी अंतरिम रोक

संबंधित समाचार