94 ईदगाह, 1210 मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से की जाएगी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर

बकरीद पर सुरक्षा के लिए 4 जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया शहर

94 ईदगाह, 1210 मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से की जाएगी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर

लखनऊ, अमृत विचार: बकरीद पर शहर की 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर को चार जोन और 18 सेक्टर में बांटकर 6 डीसीपी की देखरेख में भारी भरकम पुलिस फोर्स तैनात की गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों 14 कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ लगाई गई है।

जेसीपी कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया 64 अति संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं। पुलिस, पीएसी, एआरएफ के अलावा एंटी सेबोटाज, मोबाइल कल्स्टर, 50 क्यूआरटी और पुलिस कंट्रोल रूम 112 की गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई हैं। ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़े इमामबाड़े के आसपास सीसी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सार्वजनिक स्थलों और खुले में कुर्बानी करने वालों पर कार्रवाई

जेसीपी ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं और खुले व सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करने वालों और मांस के टुकड़े आदि इधर उधर फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पशुओं के अवशेष नगर निगम के डस्टबिन में ही डाले जाएं। नगर निगम की टीम भी तैनात रहेगी।

सुरक्षा में लगाया गया पुलिस बल

6 डीसीपी, 10 एडीसीपी, 21 एसीपी, 52 इंस्पेक्टर, 101 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 922 दारोगा, 48 महिला दारोगा, 894 मुख्य आरक्षी, 3375 सिपाही, 965 महिला सिपाही, 922 होमगार्ड, 14 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ तैनात की गई है।

यह भी पढ़ेः दिल्ली में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई, देखें तस्वीरें