लखीमपुर खीरी : पेड़ों पर उछल कूद कर रहे दो तेंदुओं को देख ग्रामीणों का छूटा पसीना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पिछले कई महीनों से इलाके में है तेंदुओं का आतंक

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: धौरहरा  वन रेंज के क्षेत्र में जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से घूम रहे तेंदुआ आतंक का पर्याय बने हुए हैं। रविवार को केशवापुर गांव में दो तेंदुओं की अचानक मौजूदगी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गांव के समीप एक ऊंचे पेड़ पर दो तेंदुओं को बैठे हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। तेंदुओं की मौजूदगी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। शोरशाराबा होने पर तेंदुआ गन्ने के खेतों में गुम हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच उनकी नजर गांव के निकट एक पेड़ पर पड़ी तो देखा की दो तेंदुए बैठे हुए थे। दोनों उछलकूद कर रहे थे। यह देख ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। तेंदुए की मौजूदगी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और होहुल्ला करने लगे। इस पर एक तेंदुआ तो पेड़ से उतरकर उतरकर गन्ने के खेतों में होते हुए झाड़ियों की ओर भाग गया, जबकि दूसरा तेंदुआ काफी देर तक वहीं बैठा रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन कर्मियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्रों में मवेशियों पर हमले की घटनाएं हो रही थीं, जिससे अंदेशा था कि कोई जंगली जानवर सक्रिय है। अब तेंदुओं की मौजूदगी सामने आने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं और बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर महसूस कर रहे हैं।

वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुओं की मौजूदगी की खबर मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है। तेंदुओं को सुरक्षित जंगल में वापस भेजने के लिए प्रयास किए जाएंगे। गांव के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है।  स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और वन विभाग की टीम को पूरा सहयोग दें।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : नेशनल हाईवे पर अवैध कट ने ली पिता-पुत्री की जान, पत्नी घायल

संबंधित समाचार