शर्मानाक: बाराबंकी में नेत्रहीन युवती से किशोर ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक नेत्रहीन युवती के साथ पास ही रहने वाले किशोर ने दुष्कर्म कर डाला। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया, वहीं आरोपी किशोर को सुधार गृह भेजा गया।  जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती नेत्रहीन है। 

शुक्रवार को वह घर में अकेली थी। आरोप है कि इस बीच गांव का 15 वर्षीय किशोर डब्बू यादव युवती के घर पहुंच गया। उसको अकेला देख उसने जबरन युवती के साथ बलात्कार किया। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने किशोर को धर दबोचा और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

 शनिवार को युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेजा है। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

संबंधित समाचार