दिल्लीः ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, दो की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर कोड़ी कॉलोनी से आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। संदेह है कि आग ई-रिक्शा को चार्ज करते समय लगी। उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर दो लोग मृत पाए गए। उनकी पहचान शशि (24) और बबलू (60) के रूप में हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम और अपराध जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।

यह भी पढ़ेः सोनम बेबफा है? 'हनीमून पर ही कराया पति राजा का कत्ल, हायर किए था किलर'- इंदौर हत्याकांड में DGP का बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार