STF की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज के साथ तीन को किया गिरफ्तार, सेना में भर्ती कराने के नाम पर करते थे ठगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रादेशिक सेना में भर्ती करान के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम सैगई थाना मटस जिला फिरोजाबाद, कुलवन्त सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी जीएमएस रघुनाथपुरा, हरीपुर पाटिल, सम्बा,जम्मू-कश्मीर तथा सुनील कुमार पुत्र रतनलाल सिंह निवासी रखकंगवाल, साम्बा जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
गिरफ्तार लोगों के पास से दो आधार कार्ड,एक डीएल,तीन अदद एटीएम कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड,एक वोटर कार्ड एक कूटरचित नियुक्ति पत्र मय लिफाफा, एक अदद गेट पास 1⁄4मेडीकल टेस्ट1⁄2, तीन मोबाइल फोन तथा 1630/-रूपये नकद बरामद किये गये।
इन लोगों को आगरा के टीपीनगर थाना क्षेत्र में आज टीपीनगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया जा सका। इससे पहले प्रादेशिक सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा इकाई के अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित
किया गया था।