Crime News: सुलतानपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप, गांव में तनाव

Crime News: सुलतानपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप, गांव में तनाव

अखंडनगर/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर गांव में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया,वजब खेत में सिंचाई कर रहे अधिवक्ता महेंद्र कुमार मौर्य (57) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है, जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस पर जबरन शव उठाने और लाठीचार्ज करने का गंभीर आरोप लगाया है।

मृतक महेंद्र मौर्य अपने पीछे पत्नी शकुंतला मौर्या, दो बेटे अजय मौर्या और प्रभात, और दो बेटियां रंजना (विवाहित) एवं भावना को छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई सीताराम मौर्य ने अज्ञात 3-4 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया गया कि मृतक शाम करीब 7 बजे खेत में धान की सिंचाई के लिए गए थे। रात 9 बजे उन्होंने लखनऊ में रह रही अपनी भाभी से फोन पर बात की थी। लेकिन जब रात 10 बजे तक वे घर नहीं लौटे और फोन नहीं उठा, तो परिजन खेत पहुंचे जहां उनका शव पड़ा मिला और पास में मोबाइल की लाइट जल रही थी।

परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वे शव को मृतक के बड़े बेटे के लखनऊ से आने तक रोकने की बात कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने जबरन शव उठवाया और इसी दौरान पत्नी, बेटियों और अन्य परिजनों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों में नाराज़गी है।

पुलिस जांच में जुटी, तनावपूर्ण माहौल

थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, वहीं परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ेः राजा-सोनम केस में जानें कब-क्या हुआ? मेघालय में पति की हत्या कराने के बाद यूपी भागी पत्नी! देखे पूरी Details

ताजा समाचार

जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर