यूपी के इस खिलाड़ी ने बदली टीम, आंध्रा का किया रुख; ले चुका 300 से ज्यादा विकेट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के 32 वर्षीय स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार नए घरेलू सत्र में आंध्रा की ओर से खेलेंगे। सौरभ ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल चुका है और वह इस नई पारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 

सौरभ ने कहा, “मैं कुछ नए मौके तलाश में था और पिछले कुछ दिनों से मेरी दो-तीन टीमों से बात हो थी। अंततः मैंने आंध्रप्रदेश का चयन किया, क्योंकि वह एक बेहतर टीम है और एलीट ग्रुप में खेलती है। फिलहाल मैं इस अवसर पाकर बहुत उत्साहित हूं।” 32 वर्षीय सौरभ इससे पहले सर्विसेज (2014-15) और उत्तर प्रदेश (2015-16 से 2024-25 तक) के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। 

उन्होंने 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 26.45 की औसत से 324 विकेट लिये हैं, जिसमें 25 बार पांच और आठ बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से दो शतकों और 15 अर्धशतकों के साथ 2374 रन बनाए हैं। सौरभ के सीमित ओवर के 39 लिस्ट ए में 51 जबकि 33 T-20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। 

सौरभ पिछले वर्ष जनवरी में इंग्लैंड के भारत दौरे तक टेस्ट संभावितों में भी शामिल थे और लगातार इंडिया ए दल का भी हिस्सा थे। हालांकि मुख्य टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के स्पिनरों की उपस्थिति के कारण उन्हें कभी अवसर नहीं मिला। 

ये भी पढ़े : BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का एलान, इन देशों के साथ घरेलु मैच के वेन्यू में किया बदलाव

 

 

संबंधित समाचार