लखीमपुर खीरी : बेलरायां चीनी मिल को 8.50 करोड़ का मुनाफा
डीएम ने समय पर पेराई सत्र शुरू करने के दिए निर्देश
बेलरायां, अमृत विचार। बेलरायां की सरजू सहकारी चीनी मिल में सोमवार को कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें किसानों को कृषि यंत्र का वितरण कर आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान डीएम ने चीनी मिल का निरीक्षण कर अधिकारियों को समय से पेराई सत्र शुरू करने के निर्देश दिए।
गन्ना विकास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं निघासन विधायक शशांक वर्मा ने मिल में गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को अनुदान आधारित उपकरण में 500 नैपसेक स्प्रे मशीन, 20 ट्रेंच ओपनर और 125 सोलर फेंसिंग दिए गए। डीएम ने किसानों को अनुदान आधारित उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपकरण देकर इनका उपयोग कर उन्नति तरीके से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि बेलरायां चीनी मिल को गत पेराई सत्र में 08.50 करोड़ का लाभ हुआ है, जो किसानों की मेहनत और मिल प्रबंधन की बेहतरीन कार्यप्रणाली का परिणाम है। डीएम ने मिल में एक लाख क्विंटल क्षमता का अत्याधुनिक गोदाम निर्माण की जानकारी दी। साथ ही किसानों के लिए कम कीमत पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन शुरू कराने का आश्वासन देकर सर्वे कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया।
डीएम ने अधिकारियों को समय पर पेराई कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि मिल अधिकारियों को रिपेयरिंग व मेंटेनेंस का कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से वितरित किए गए कृषि यंत्रों का सदुपयोग कर खेती को नई दिशा देकर पेराई सत्र सफल बनाने का आह्वान किया। डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने कृषि यंत्रों की आवश्यकता एवं उपयोगिता बताकर सहफसली खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान नेशनल राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ नई दिल्ली के प्रबंध समिति सदस्य पूर्व चीनी मिल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।
श्रमिकों को सुरक्षा के लिए दें जरूरी उपकरण
आगामी पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को विधायक शशांक वर्मा संग चीनी मिल बेलराया का निरीक्षण किया। डीएम ने मरम्मत कार्य से लेकर उपकरणों का रखरखाव, मिल हाउस, पावर हाउस सहित अन्य प्रमुख इकाइयों का जायजा लेकर गन्ना सर्वे कार्य समय पर पूरा करने, ट्रांसपोर्टेशन टेंडर प्रक्रिया की जानकारी कर श्रमिकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट, बूट्स और ग्लव्स देने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप, चीफ इंजीनियर राजेंद्र कुमार, चीफ केमिस्ट राजेश त्रिपाठी, मुख्य लेखाकार भुवनेश कुमार, सीसीओ त्रिलोकी सिंह, विक्रय प्रभारी प्रशांत कुमार वर्मा मौजूद रहे।
15 अक्टूबर तक मरम्मत कार्य पूरा कर 15 नवंबर से शुरू करें पेराई सत्र
डीएम ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान मिल प्रशासन को 15 नवंबर से हर हालात में पेराई सत्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यक तैयारियां समय पर करने के साथ 15 अक्तूबर तक मरम्मत कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने पेराई सत्र समय पर शुरू करने के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसलिए सभी विभाग मिलकर तय समय पर कार्यों को पूरा करने में सहयोग दें,जिससे पेराई सत्र का आगाज बिना किसी बाधा के हो सके।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : तीसरे दिन बरामद हुआ शारदा नदी में डूबे खमरिया के युवक का शव
