शाहजहांपुर : सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
कलान, अमृत विचार: ननिहाल जा रहे जनपद एटा के युवक की बाइक सांड़ से टकरा गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जनपद एटा, थाना जसरथपुर के गांव निवासी अहरई बिशनपुर निवासी हरि सिंह (28) पुत्र राम सिंह रविवार रात नौ बजे अपनी बाइक से गढ़िया छवि गांव के पास पहुंचा ही था, तभी सड़क पर खड़े सांड़ ने दौड़ लगा दी, जिससे बाइक सांड़ से टकरा गई। इस घटना के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई, एंबुलेंस हरि सिंह को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गढ़िया छवि गांव अंतर्गत गांव महमदियापुर में स्थित अपनी ननिहाल में जा रहा था, ननिहाल में ममेरे भाई रामजीत को खबर पहुंचाने के बाद उसने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। मृतक हरि सिंह अविवाहित था, उसकी मां गंगा देवी का रो-रो बुरा हाल है। वहीं कलान थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
