बाघ के हमले में हुई किसान की मौत, खेत में सिचाई के लिए गया था युवक, घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार : गन्ने की सिंचाई करने गए किसान पर बाघ ने हमला कर मार डाला। किसान का अधखाया शव सुबह तड़के खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। डीएम, एसडीएम और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। डीएम के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के वनकटी जंगल से सटे इलाके में हुई। गांव मेवातपुर उर्फ शेरगंज निवासी मुकेश कुमार (35) पुत्र मंगली प्रसाद रविवार देर शाम बड़े भाई योगेश के साथ गन्ने की सिंचाई करने गए थे। खेत में पानी छोड़ने के बाद दोनों भाई लौट आए थे। मृतक के बड़े भाई के मुताबिक सोमवार सुबह तड़के मुकेश खेत देखने गया हुआ था। इस बीच जंगल से निकले बाघ ने मुकेश पर हमला कर मार डाला। काफी देर तक जब मुकेश घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ही मुकेश का अधखाया शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। घटना को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हो उठे। 

सूचना मिलने के बाद न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी पहुंचे। कुछ देर बाद डीएम ज्ञानेंद्र सिंह भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जंगल से सटे इलाके में घटना हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम व क्षेत्रीय वनाधिकारी के नेतृत्व में टीम मौके पर लगी हुई है।

ये भी पढ़े : Tiger terror : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले जारी, 27 दिनों में 5 लोगों की जान गई

संबंधित समाचार