Teacher Transfer: प्रयागराज में 222 शिक्षकों का पारस्परिक तबादला, देखें लिस्ट

 Teacher Transfer: प्रयागराज में 222 शिक्षकों का पारस्परिक तबादला, देखें लिस्ट

प्रयागराज, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं की जिले के अंदर तबादला सूची सोमवार की देर शाम जारी हो गई। कुल 4636 जोड़ों या कुल 9,272 शिक्षकों का स्थानान्तरण हुआ है। प्रयागराज जिले में कुल 222 शिक्षक और शिक्षिकाओं का पारस्परिक तबादला हुआ है।

अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने पारस्परिक तबादला लिया है लेकिन कुछ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापकों ने भी तबादला लिया है। प्राथमिक विद्यालय संग्रामपट्टी सैदाबाद के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दुबे का प्राथमिक विद्यालय सैदाबाद के श्रीकृष्ण नारायण से पारस्परिक तबादला हुआ।  कंपोजिट स्कूल चिरला मुंजफ्ता कौंधियारा के सहायक अध्यापक भूपेन्द्र प्रताप सिंह का उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर मांडा के आर्यन सिंह के साथ ट्रांसफर हुआ है।

प्राथमिक विद्यालय चकमदा हंडिया की प्रधानाध्यापिका दीपाली का कंपोजिट विद्यालय चौकी उरुवा की शालिनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरपुर चाका की सहायक अध्यापिका कृष्णा गुप्ता का उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका की विजय लक्ष्मी, कंपोजिट विद्यालय पूरे घीसा सैदाबाद की सहायक अध्यापिका अमिता गुप्ता का कंपोजिट स्कूल निवैया उरुवा के अमित कुमार शुक्ला, कंपोजिट विद्यालय भगवतपुर कौंधियारा की सुनीता तिवारी का उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी कौंधियारा की रीना चैटर्जी, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेड़ियारी कोरांव के प्रमोद कुमार मिश्र का कंपोजिट स्कूल छतहरा के देव शरण पांडेय, कंपोजिट स्कूल चिरला मुंजफ्ता कौंधियारा के सहायक अध्यापक बद्री प्रसाद सिंह का कंपोजिट स्कूल जनका कौंधियारा के अवनीश सिंह, प्राथमिक विद्यालय मंडवा प्रतापपुर के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार मिश्रा का कंपोजिट डीहीखुर्द मेजा के बटुक नाथ, उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआरीकला मांडा की प्रीतिका पांडेय का उच्च प्राथमिक विद्यालय उनती मांडा के अनिल कुमार गुप्ता जबकि प्राथमिक विद्यालय नूरपुर बहरिया के आरिफ हुसैन का प्राथमिक विद्यालय गारापुर की सीता देवी के साथ पारस्परिक स्थानान्तरण हुआ है।