अमेरिका में भारतीयों के अपमान पर मोदी तोड़ें चुप्पी... कांग्रेस बोली- भारतीय नागरिकों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में भारतीयों को लगातार प्रताड़ित कर अपमानित किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खामोश हैं लेकिन अब उन्हें चुप्पी तोड़कर अमेरिका को बताना होगा कि भारतीय नागरिकों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगाी।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि अमेरिका भारतवासियों को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला अमेरिका के एयरपोर्ट का है, जहां एक भारतीय छात्र को जमीन पर पटका गया और किसी अपराधी की तरह उसके हाथ-पैर बांध दिए गये। उसके आत्मसम्मान को जूतों के नीचे रौंदने के बाद उसे फिर भारत वापस भेजा गया। 

पार्टी ने कहा , “यह पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि अमेरिका भारतीयों का इस तरह का अपमान हर बार करता रहा है। इससे पहले अमेरिका ने 600 से ज्यादा भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर देश वापस भेजा था, उनके सम्मान को कुचला गया लेकिन मोदी खामोश रहे। भारत की जमीन पर अमेरिकी सेना का हवाई जहाज उतारा गया, हमारी सुरक्षा और संप्रभुता को ललकारा गया- लेकिन मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।” 

इस बीच पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप ने मोदी को सामने बैठाकर टैरिफ ठोंकने की धमकी दी- मोदी खिलखिलाकर हंसते रहे हैं। ट्रंप 12 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत को व्यापार के लिए धमकाकर सीजफायर करवाया है- मोदी चूं तक नहीं कर पा रहे। ये नरेन्द्र मोदी की कूटनीतिक विफलता है, उनकी विदेश नीति की नाकामी है- जिसका खामियाजा पूरा देश और देशवासी भुगत रहे हैं। देश का अपमान हो रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी खोखले पीआर और प्रचार के पीछे अपनी छवि बचाने में लगे हैं- न कोई जवाबदेही न कोई जिम्मेदारी।  

संबंधित समाचार