लखनऊ: वीआरएस ले चुके आईपीएस आशीष गुप्ता को दी गई विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। 34 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता को मंगलवार को विदाई दी गई। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में विशेष समारोह का आयोजन किया गया था। वर्तमान में आशीष गुप्ता डीजी रूल्स एवं मैनुअल के पद पर तैनात थे।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रिटायर डीजी व यूपीएसएसएससी के चेयरमैन एसएन साबत, डीजी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य, डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा ने आईपीएस आशीष गुप्ता के साथ तैनाती का संस्मरण साझा किया।

वहीं डीजी रूल्स एवं मैनुअल आशीष गुप्ता ने सभी अधिकारियों को आभार ज्ञापित किया। समारोह में डीजी पावर कारपोरेशन, डीजी फायर, डीजी अभियोजन, एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी पीएचक्यू, एडीजी जोन लखनऊ, एडीजी साइबर क्राइम समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार