शाहजहांपुर: रिश्वत लेते महिला लेखपाल का वीडियो वायरल, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किसान से खसरा बनाने के बदले चाय-पानी के नाम पर मांगे थे 100 रुपये

शाहजहांपुर, अमृत विचार: रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर महिला लेखपाल को डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने निलंबित कर दिया। वहीं विभागीय कार्रवाई के नायब तहसीलदार जमौर को जांच सौंपी गई है।

तहसील सदर क्षेत्र के गांव कपसेड़ा क्षेत्र में तैनात लेखपाल रंजना सक्सेना रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गईं। जिसमें वह खसरा बनाने के बाद किसान से 100 रुपये मांग चाय-पानी के नाम पर कर रही है, वह कह रही है कि आप यह मान लो कि यह सौ रुपये आपने अपनी दीदी को चाय पानी के लिए दिए है। इस तरह रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम सदर संजय कुमार पांडेय को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में प्रथम दृष्टतया दोषी पाए जाने पर एसडीएम ने लेखपाल रंजना सक्सेना को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रोडवेज बस स्टैंड के सामने दुकानों पर चला बुलडोजर

संबंधित समाचार