Raja Raghuvanshi Murder Case: राज पर फूटा लोगों का गुस्सा..., जड़ा जोड़दार थप्पड़, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंदौरः मंगलवार रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को वहां मौजूद एक यात्री ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मेघालय पुलिस की टीम चार आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट के अंदर जा रही थी। तभी एक यात्री, जो अपने सामान के साथ खड़ा था, ने आरोपियों को देखकर अचानक उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया। माना जा रहा है कि यात्री ने हत्या के प्रति अपनी नाराजगी जताने के लिए ऐसा किया।

आरोपियों ने मास्क पहने हुए थे, इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका कि थप्पड़ किसे लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इंदौर के अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) राजेश डांडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चार आरोपियों (राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी) को अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलॉन्ग ले गई है। अधिकारियों के अनुसार, 23 मई को मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम कथित तौर पर इंदौर आई थी।

अधिकारी के मुताबिक, “सूचना मिली है कि सोनम 25 से 27 मई के बीच इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में एक किराए के फ्लैट में थी। हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी मेघालय पुलिस देगी।” 

मेघालय पुलिस ने इंदौर में आरोपी विशाल चौहान के घर पर भी छापेमारी की। इंदौर की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की जानकारी के आधार पर हत्या के समय पहने गए कपड़े (पैंट और शर्ट) उसके घर से बरामद किए गए हैं।

वीडियो- 

यह भी पढ़ेः CM मोहन यादव का राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान, कहा- घटना समाज के लिए सबक, संबंध जोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान 

संबंधित समाचार