बागपत: मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बागपत। बागपत जिले में स्थानीय पुलिस और ‘स्वाट टीम’ ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

सिंघावली अहीर थाने के प्रभारी सोहनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि वांछित अपराधी गौसपुर निवासी आमिर को बुधवार देर रात करीब 12 बजे डौला-खट्टा नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

संबंधित समाचार