बदायूं : सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के पास बुधवार शाम हुआ हादसा

सहसवान, अमृत विचार: सहसवान कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। तीनों युवक एक ही गांव के थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हदसा बुधवार शाम कोतवाली सहसवान क्षेत्र में बिसौली मार्ग स्थित सुल्तानपुर के पास हुआ। गांव खितौरा की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। युवकों के चेहरे बुरी तरह से कुचल गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तब तक तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। युवकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। मृतक की पहचान सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकर्रा निवासी नीरज (22) पुत्र चंद्रपाल, उमेश (25) पुत्र रामलाल, लोकेश (24) पुत्र ओमकार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया। परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हुई थी। बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : दवा लेने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार