अमेठी: बैटरी विस्फोट कांड में हत्या की आशंका, सेना में तैनात बेटे ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर
अमेठी, अमृत विचार I थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में हुए विस्फोट की घटना ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सेवानिवृत्त फौजी नवरंग सिंह और उनकी पत्नी अनुसुइया सिंह के बेटे, जो भारतीय सेना में तैनात हैं, ने इसे हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। उन्होंने संग्रामपुर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बेटे का कहना है कि उनके माता-पिता की मौत महज एक तकनीकी दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिशन विस्फोट कर हत्या की गई है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। परिजनों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया है और पहले एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने की मांग की है।
पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। गांव में घटना के बाद से डर का माहौल है, लेकिन साथ ही लोग सच्चाई सामने लाने के लिए पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे की है, जब नवरंग सिंह 20 एंपियर की झटका मशीन की सूखी बैटरी चार्ज कर रहे थे। तभी तेज धमाका हुआ, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी अनुसुइया सिंह गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें इलाज के लिए रायबरेली एम्स ले जाया गया, जहां दोपहर में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
