झांसी में रफ्तार का कहर: डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। झांसी जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक कार के सड़क के डिवाइडर से टकराने के कारण एक महिला और एक किशोरी समेत एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (मोठ क्षेत्र) देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे मोठ क्षेत्र में खिल्ली गांव के पास हुई जब सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र जा रहा वाहन नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ के इटारी बाजार के निवासी आमिर (45), असमा (40), और उनकी 15 वर्षीय बेटी परवीन के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार, परिवार अपने गृहनगर में ईद मनाने के बाद महाराष्ट्र में अपने कार्यस्थल पर लौट रहा था। घायलों की पहचान उबेदिक रहमान (40), उनके बच्चे अब्दुल बहादुर रहमान (10), अनीस रहमान (8), इशाया (6) और उबेदिक के पिता शहाबुद्दीन रहमान (70) के रूप में हुई है। 
उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां कम से कम दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।  

संबंधित समाचार