Bareilly: जब जिंदा जल रही थी रिजवाना तो हंस रहा था हैवान शौहर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पति के उत्पीड़न से परेशान महिला ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव अटरिया निवासी आकिल हुसैन ने बताया कि बेटी रिजवाना की शादी करीब पांच वर्ष पहले पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर के गांव शेरपुर कलां निवासी अब्दुल रहमान से की थी। अब्दुल रहमान शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र के गांव उमरपुर में एक मस्जिद में इमाम है। रिजवाना भी अब्दुल रहमान के साथ उमरपुर में ही रहती थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अब्दुल रहमान रिजवाना पर दबाव बनाता था कि वह पिता के नाम का मकान बेचकर उसे पैसे दे दे। जब वह मना करती तो अब्दुल रहमान मारपीट करता। 

कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, लेकिन अब्दुल नहीं माना। आरोप है कि 7 जून 2025 को अब्दुल ने रिजवाना से दोबारा कहा कि वह अपने पिता से कहे कि मकान बेचकर पैसे उसे दे दे। रिजवाना ने विरोध किया तो अब्दुल ने उसे पीटा। इससे आहत होकर रिजवाना ने उमरपुर स्थित किराये के मकान में खुद को आग लगा ली। अकील हुसैन ने बताया कि उनकी बेटी ने इलाज के दौरान बताया था कि जब वह जल रही थी तो उसका पति अब्दुल बचा नहीं रहा था, बल्कि हंस रहा था। अकील अहमद ने कहा कि वह तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

संबंधित समाचार