बाराबंकी में स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ : डॉक्टर पर साजिश का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Molestation of staff nurse: बाराबंकी के जैदपुर में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला स्टाफ नर्स ने ड्यूटी के दौरान गंभीर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। नर्स का आरोप है कि वार्ड बॉय ने उनके साथ जबरन छेड़छाड़ की और उनके शरीर को गलत तरीके से छुआ। नर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित साजिश के तहत कराई गई, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर का भी हाथ है।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता नर्स ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ड्यूटी रूम में वार्ड आया के साथ आराम कर रही थीं, तभी वार्ड बॉय शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी रूम में घुसा और उनके साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा। नर्स का आरोप है कि आरोपी ने उनके शरीर को गलत तरीके से छुआ और उनके बगल में लेट गया। उन्होंने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो वार्ड ब्वाय ने उनका मुंह दबाने की कोशिश की।

डॉक्टर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

नर्स ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर पूर्व में भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे हैं और उन्हें कई बार धमकी दे चुके हैं। नर्स ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है। पुलिस ने नर्स की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है। पुलिस आरोपी वार्ड बॉय और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ में तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार : बकरा-बकरी चोरी कर स्कॉर्पियो से हो जाते थे फरार

संबंधित समाचार