प्रतापगढ़ में तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार : बकरा-बकरी चोरी कर स्कॉर्पियो से हो जाते थे फरार
Three inter-district criminals arrested: प्रतापगढ़ जिले में थाना कोहंडौर की पुलिस ने शुक्रवार को लूट की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से अवैध असलहा, दो चाकू, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी और बकरियों को बेचने के बाद मिले 7000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रतन उर्फ अजय गौतम पुत्र रामसूरत उर्फ बल्ले, गुलशन पुत्र राजेंद्र निवासी गण पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर और अहमद कुरैशी पुत्र बहीद निवासी फिरोजपुर कला थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। ये अपराधी बकरा-बकरी चोरी करने के बाद आसपास के जिलों में बेचते थे। गत 9 जून को थाना क्षेत्र कोहंडौर के ग्राम उसका में एक घर से तमंचा सटाकर वादी मुकदमा का एक बकरा चार बकरी लेकर भाग गए थे, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में गठित टीमों ने मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना से संबद्ध अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार सतत प्रयास किए जा रहे थे। टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें:- भारत में लगातार आठ महीने की गिरावट के बाद मई में रोजगार सृजन 8.9 प्रतिशत बढ़ा
