बाराबंकी : घर के अंदर पड़ा मिला इतिहास प्रवक्ता का शव, जीआईसी में तैनात इन्द्रेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

History lecturer's body found in home: विकास भवन के निकट किराए के कमरे में रह रहे सरकारी कालेज के प्रवक्ता का शव संदिग्ध दशा में घर में पड़ा मिला। घर से बदबू उठने पर हड़कंप मचा, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की तो शव दो दिन से कमरे में पड़े होने की पुष्टि हुई। पुलिस हार्ट अटैक से मौत की संभावना जता रही। वहीं पास पड़ोस के लोगाें के अनुसार मृतक शराब का अत्यधिक सेवन करता था। 

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में विकास भवन के निकट तारा टिम्बर स्टोर के सामने किराए के घर में रह रहे इन्द्रेश यादव 43 पुत्र रामप्रीत यादव की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक इन्द्रेश जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में इतिहास विषय के प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन से इन्द्रेश को घर से बाहर नहीं देखा गया, वहीं गुरुवार को घर का दरवाजा खटखटाने के बाद भी इन्द्रेश दूध लेने बाहर नहीं आए। यही हाल शुक्रवार को भी रहा। शक होने पर पड़ोसियों ने घर की छत पर जाकर देखा तो इन्द्रेश मृत अवस्था में घर में पड़े मिले। वहीं घर से बदबू भी उठ रही थी।

इस खबर से आस पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा कि मृतक इन्द्रेश मूल रूप से आजमगढ़ थाना अतरौलिया ग्राम बनवारी पट्टी सेनपुर के रहने वाले थे। इनके पिता रामप्रीत हेड मास्टर पद से रिटायर हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक इन्द्रेश का परिवार उनके साथ नहीं बल्कि गांव में रहता था। मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था। वहीं शहर कोतवाल रामकिशन राना ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हार्ट अटैक पड़ने से मौत की संभावना है। पीएम रिपोर्ट से सही वजह सामने आएगी।

अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, दो घायल

अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। 

हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पहला हादसा कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के भिखरा गांव स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार चौबीसी गांव निवासी मान मौर्य (45) पुत्र गुरु सेवक और राजाराम तिवारी (75) पुत्र स्व. रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजाराम तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिर में गंभीर चोट के चलते मान मौर्य को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। 

सफदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बड़ागांव निवासी रईश पुत्र शमशुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक अन्य घटना शुक्रवार की सुबह हैदरगढ़ तहसील के सामने लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुई। थाना सुबेहा के पूरे मल्लाहन गांव निवासी हरीराम पुत्र रामनाथ बाइक से जा रहे थे कि अचानक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हैदरगढ़ सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

रामसनेही घाट प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। भिटरिया-हैदरगढ़ राज्यमार्ग पर दयाराम पुरवा गांव के पास रायबरेली से अयोध्या की ओर जा रहा गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। डंपर से गिट्टी सड़क पर फैल गई, हालांकि हादसे के समय कोई अन्य वाहन न होने से बड़ा नुकसान टल गया। चालक व परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए। संयोग से मौके पर गश्त कर रहे सीओ जटा शंकर मिश्र पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें :- बाराबंकी : झोपड़ी से जापान तक, बाल वैज्ञानिक पूजा ने रच दिया इतिहास

संबंधित समाचार