लखीमपुर खीरी: बाइक सवार बदमाशों ने पहले की पिटाई फिर नकदी व मोबाइल लूटकर फरार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार से अपने दोस्त के साथ वापस गांव जा रहे एक युवक की बाइक को एक स्कूटी व दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। दोनों की जमकर पिटाई कर नकदी और मोबाइल लूट कर भाग निकले। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव देईरामा निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह अपने काम से हरिद्वार गया था। शुक्रवार की तड़के अपने दोस्त दीपक के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था। तड़के करीब ढाई बजे तभी रास्ते मे धोबहा गांव के आगे कुछ लोग दो बाइकों व एक स्कूटी पर सवार होकर आ गए और उनकी बाइक के सामने अपने वाहनों को ओवरटेक कर खड़ा कर रोक लिया। वह लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मोबाइल सात हजार रुपये, बैग और दोस्त दीपक के पास से 15 सौ रुपये, कपड़े, आधार कार्ड आदि छीन लिए।
शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी दी। पीड़ितों की सूचना पर यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब आरोपी भाग जाने में सफल रहे। पीड़ित ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी और बाइकों के नंबरों को दिखाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि वाहनों के नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस वाहनों और घटना में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई हैं। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
