बदायूं: धान की पौध लगा रहे बुजुर्ग किसान की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिसौली, अमृत विचार। बिसौली क्षेत्र में धान की पौध लगाते समय बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर की चपेट में आकर करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी विश्ननाथ (58) खेतीबाड़ी करते थे। वह अपने खेत पर धान की पौध लगाने गए थे। इसी दौरान वह खेत के पास ट्यूबवैल की लाइन के लिए लगाए गए बिजली के खंभे की सपोर्टिंग केबिल के संपर्क में आ गए। केबिल में करंट आ रहा था। जिससे विश्वनाथ को करंट लग गया। वह छटपटाने लगे। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने उन्हें देखा तो जैसे-तैसे केबिल से अलग किया। सूचना मिलने पर उनके परिजन पहुंच गए। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। 

सपोर्टिंग केबिल के करंट से दो भैंसों की मौत
घर से पानी पिलाकर पशुशाला में ले जाते समय दो दुधारू भैंसों को हाईटेंशन लाइन के सपोर्टिंग केबिल से करंट लग गया। मौके पर ही भैंसों की मौत हो गई जबकि पशुपालक बच गया। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भगतपुर निवासी पशुपालक ओमेंद्र पुत्र प्रेमपाल यादव अपनी दो दुधारू भैंसों को लेकर घर से पानी पिलाकर अपने पशुशाला में बांधने ले जा रहे थे। अचानक हाइटेंशन लाइन के नीचे लगे सपोर्टिंग केबिल जो खंभे से लपेटकर पड़ा हुआ था में करंट आ गया। जिसके संपर्क में आकर दो भैंसों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रामपाल ने क्षति का आंकन करके प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।

संबंधित समाचार