बाराबंकी : जंगल में मिला दो दिन से गायब महिला का शव, मायके में ही रहती थी, ससुर ने की पहचान
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। दो दिन पहले दवा लेने की बात कहकर मायके से निकली महिला का शव जंगल में मिला। शव पड़ा देख चरवाहों ने ग्रामीणों को खबर की, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के गायब होने की सूचना परिजनों ने भी पुलिस को नहीं दी। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ठठेरहा गांव के जंगल में शनिवार सुबह चरवाहे जानवर चराने गए थे। इसी बीच एक जगह पर चरवाहों ने महिला का शव पड़ा देखा तो वह घबरा गए। शव मिलने की सूचना आग की तरह फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंची।
कोतवाल अंकित त्रिपाठी ने जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ शुरु की ही थी कि बैसनपुरवा गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार ने अपनी रिश्तेदार होने की आशंका जताते हुए मृतका की फ़ोटो उसकी ससुराल थाना असंदरा के गांव ढेवडहरा मजरे कंधवापुर निवासी ससुर भल्लर प्रसाद को भेजा।
घटनास्थल पहुंचे ससुर ने मृतका की पहचान अपनी बहू शांति के रूप में की। ससुर ने बताया कि उनकी बहू का कोई भाई नही था इसलिये वह ज्यादातर अपने मायके कुंवरपुर गांव में ही रहती थी। दो दिन पहले वह घर से दवा लाने की बात कहकर निकली थी।
मृतका का पति बाहर नौकरी करता है और दो बच्चे भी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाल अंकित त्रिपाठी ने बताया कि शव की पीएम रिपोर्ट मिलने से वजह साफ होगी। हालांकि परिजनों ने भी महिला के गायब होने की सूचना नहीं दी थी।
