बदायूं: अस्पताल में भर्ती मौसी को देखने जा रहे युवक की हादसे में मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ओरछी, अमृत विचार। कैंसर से पीड़ित अपनी मौसी को देखने जा रहे युवक की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी मौत घोषित कर दी। सूचना पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। 

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव परसौनी निवासी संजीव मौर्य की मौसी कैंसर पीड़ित हैं। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। संजीव मौर्य शनिवार सुबह मौसी को देखने जाने के लिए अपने भाई सोनू मौर्य और पड़ोस में रहने वाले चाचा के साथ बाइक से चंदौसी जा रहे थे। जहां बस में बैठकर दिल्ली जाना था। रास्ते में गांव भूड़ बिसौली चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चालक ट्रक लेकर भाग गया। हादसे में संजीव मौर्य की मौके पर मौत हो गई जबकि उनका भाई सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जबकि घायल का चंदौसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी धनपाल मौर्य पुत्र मूलचंद्र शुक्रवार शाम लगभग सात बजे पास के गांव घटपुरी में लगने वाली बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। बरेली-मथुरा राजमार्ग पार करते समय नरखेड़ा मोड़ पर बरेली की ओर से तेज रफ्तार से आई प्राइवेट एंबुलेंस ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी थी। धनपाल मौर्य राजमार्ग पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी संदीप (25) पुत्र बच्चू सिंह शुक्रवार रात अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने पर सामने से आए ई-रिक्शा से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार