ममेरे चाचा ने दोस्ती कर खींची फोटो, फिर एडिट कर किया ब्लैकमेल
आरोपित वीडियो वायरल कर शादी करने का बना रहा दबाव, पिता की लिखित शिकायत पर मलिहाबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज
Relative made the girl's video viral: नौकरी पाने की उम्मीद में दिल्ली में इंटरव्यू देने गई युवती रिश्तेदार के घर ठहरी हुई थी। इस बीच आरोपित रिश्तेदार ने पीड़िता फोटोग्राफ से छेड़खानी कर एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर आरोपित उससे जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा, इंकार करने पर आरोपित ने नाते-रिश्तेदारों के वाट्सएप नंबर पर वीडियो भेज बदनाम कर दिया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक, कस्बे की रहने वाली युवती करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व दिल्ली में नौकरी करने के लिए इंटरव्यू देने गई थी। इस दौरान वह नोएडा- सेक्टर 49 निवासी रिश्तेदार अविनाश तिवारी के घर पर ठहर गई। कुछ दिन तक पीड़िता अविनाश के घर पर ठहर कर नौकरी तलाशने लगी। इस बीच दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई। जिसके बाद अविनाश ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अविनाश उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
जिसके बाद उसने पिता को आपबीती सुनाई, तब आरोपित उसे धमकाने लगा। प्रताड़ना बढ़ने पर युवती घर लौट आई। बावजूद इसके अविनाश उसे लगातार कॉल कर परेशान करता रहा। आरोप है कि अविनाश ने उसकी फोटोग्राफ से छेड़खानी कर एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसको नाते-रिश्तेदार के वाट्सएप पर भेजकर बदनाम कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित पीड़िता का ममेरा चाचा है। फिलहाल, तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:- CM योगी ने यूपी पुलिस को बताया सामाजिक विश्वास का प्रतीक, कहा- 2017 से पहले भर्ती में हावी था भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार
