शाहजहांपुर: सड़क हादसों ने निगली बच्चे समेत चार लोगों की जिंदगी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में बालक समेत लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। खुदागंज, पुवायां, मोहम्मदी, जलालाबाद थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरैवा निवासी 30 वर्षीय शिव बालक शनिवार की शाम खाईखेड़ा की बाजार में गया था। वह रात रात दस बजे खाईखेड़ा से अपने गांव बाइक से अकेला लौट रहा था। ढोलापुर-खाईखेड़ा गांव के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जलालाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी पर भेज दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकालकर परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले सीएचसी पर पहुंचे। मृतक की पत्नी का नाम पूजा और दो बच्चे है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि हादसे में उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना मोहम्मदी के गांव पड़ैचा निवासी 40 वर्षीय आशीष कुमार त्रिवेदी शनिवार की दोपहर बाद मोहम्मदी बाजार गए थे। वह शाम को मोहम्मदी से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार आशीष घायल हो गए। घायल को मोहम्मदी सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने रेफर कर दिया। परिवार वाले घायल को लेकर मेडिकल कालेज शाहजहांपुर आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसकी पत्नी गंगा देवी और पांच बच्चे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल मोहम्मदी का है। खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव हरदैनी निवासी 15 वर्षीय शिव कुमार गांव के एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर बैठकर शनिवार की शाम खेत पर गया था। अचानक ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया। परिवार वाले सीएचसी पर लेकर आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने ट्रैक्टर मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसकी शादी नहीं हुई थी और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक की मां का नाम अनुपमा देवी है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खुटार थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर सैजनरिया निवासी अनिल कुमार बताया कि उनके घर के सामने चौराहा है। उसका चार साल का बेटा अभय शनिवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। बाइक ने उसके बेटे को टक्कर मार दी, जिससे उसका बेटा अभय घायल हो गया। परिवार वाले उसे पुवायां सीएचसी पर लेकर आए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुवायां प्रभारी निरीक्षक ने घटना खुटार क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
