लखीमपुर खीरी: मां-बेटे समेत तीन ग्रामीणों व दो पशुओं पर भेड़िए ने किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझगईं, अमृत विचार। थाना मझगईं क्षेत्र के गांव बेला कलां में शनिवार की रात से शुरू हुआ भेड़िए का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात से लेकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे तक भेड़िए ने मां-बेटी, एक ग्रामीण और दो पशुओं को हमला कर घायल कर दिया। लगातार हमले से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम भेड़िए की निगरानी में जुटी हुई है। ग्रामीणों में दहशत का आलम यह है कि अब वह खेतों की तरफ भी जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।

गांव बेला कलां निवासी जगदंबा (60) ने बताया कि वह सोमवार तड़के मकान के पीछे बने अपने बंगले में चारपाई पर लेटे हुए थे। वह जैसे ही चारपाई से उठे। पीछे से भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके शरीर पर गहरे घाव हो गए। शोर शराबा होने पर जब तक परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचते। इससे पहले ही भेड़िए ने सच्चिदानंद वह अमर सिंह के दो मवेशियों को भी अपना निशाना बनाया। इससे दोनों मवेशी भी घायल हुए। गांव में भेड़िए का शोर मच ही रहा था कि सुबह करीब 11 बजे भेड़िया गांव लोहार वीरान निवासी अजय के घर में घुस गया और चारपाई पर बैठे उसके पांच वर्षीय पुत्र अंशुल पर हमला कर उसे खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा। 

अंशुल के शोर करने पर उसका मां रूमा जब उसे बचाने पहुंची तो भेड़िया ने हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। शनिवार की रात गांव बेला निवासी मुन्ना (28) और रविवार की तड़के सनातन मौर्य की पुत्र सुकन्या को भी हमला कर भेडिया घायल कर चुका है। भेड़िए के लगातार हमले से बेला कलां और उसके आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। घर के अंदर भी वह बच्चों और अपने आप को खुद सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण के मुताबिक करीब आधा दर्जन भेड़िया गांव के आसपास घूम रहे हैं, जो लोगों पर हमला बोलकर घायल कर रहे हैं।  मगर वन विभाग ने अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। 
 
वन विभाग ने लगवाए तीन कैमरे
लगातार भेड़िए के हमले सामने आने के बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया है। वन विभाग की टीमें गांव में भेजी गई हैं, जो लगातार निगरानी भी कर रही हैं। इसके अलावा तीन कैमरे भी अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं। वन क्षेत्र अधिकारी मझगईं अंकित सिंह ने बताया कि तीन लोगों की घायल होने की सूचना मिली है। घटनास्थल के आसपास लोकेशन पता करने के लिए तीन कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पांच वाचर, फॉरेस्ट गार्ड भूपेंद्र सिंह और बीट प्रभारियों को लगाकर बराबर नजर रखी जा रही है। लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है।

संबंधित समाचार