Bareilly: पार्ट टाइम जॉब और बिजनेस का झांसा देकर 3.33 लाख की ठगी

बरेली, अमृत विचार। पार्ट टाइम जॉब और फुल टाइम बिजनेस का झांसा देकर जालसाजों ने युवती से 3.33 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी के मोहल्ला संजयनगर निवासी डिंपल दुबे ने बताया कि 19 मई को सुबह 10:48 बजे उनके व्हाट्सएप पर रिया शर्मा नामक युवती का मेसेज आया। मेसेज में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब और फुल टाइम बिजनेस का झांसा दिया गया। आरोपी के झांसे में आने पर वह उसके टेलीग्राम लिंक से जुड़ गई। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग नाम से चैटिंग कर रुपये निवेश करने को कहा। उन्होंने 19 और 20 मई को छह बार में अलग-अलग खातों में 3 लाख 32 हजार 995 रुपये ट्रांसफर किए।
पहली बार में विकास नाम की आईडी पर 995, दूसरी बार में देवेंद्र की आईडी पर 12 हजार, तीसरी बार में रविंद्र की आईडी पर 25 हजार, चौथी बार में रामप्रसाद की आईडी पर 50 हजार, पांचवीं बार में राकेश कुमार निवासी जोधपुर के खाते में 2.10 लाख रुपये, छठी बार में धमेंद्र के खाते में यूपीआई के माध्यम से 35 हजार रुपये भेजे थे। जब रुपये वापस नहीं किए तो उन्हें ठगी का पता चला।