लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग से तैनात चिकित्सक को केजीएमयू ने हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

चिकित्सक पर महिला चिकित्सक से अभद्रता का लगा है आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। वॉक इन इंटरव्यू से तैनात हुए चिकित्सक से केजीएमयू ने सेवाएं लेने से मना कर दिया है। उसे वापस स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है। जिसके बाद उसे एक सीएचसी से अटैच कर दिया गया है। आरोप है चिकित्सक ने एक महिला चिकित्सक से अभद्रता किया था। मामले की शिकायत हुई थी। केजीएमयू प्रशासन आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कमेटी बनाया है। कमेटी की रिपोर्ट आने बाद उसकी सेवाएं समाप्त होंगी।

साक्षात्कार के जरिये चयनित एक चिकित्सक को इमरजेंसी मेडिकल अफसर (ईएमओ) के पद पर केजीएमयू में तैनात किया गया था। करीब दो साल से वह अपनी सेवाएं केजीएमयू में दे रहे थे। आरोप है केजीएमयू की एक महिला चिकित्सक ने ईएमओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

केजीएमयू प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशाखा कमेटी बनाई है। वहीं आरोपी चिकित्सक की सेवाएं लेने से केजीएमयू ने मना कर दिया है। केजीएमयू ने सीएमओ को पत्र भेजकर ईएमओ को वापस भेजा है। ईएमओ को बीकेटी सीएचसी से अटैच किया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कमेटी की रिपोर्ट में चिकित्सक दोषी मिलते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त की जाएगी।

यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले मुस्लिमों को दिया बड़ा संदेश, BJP पर लगाया गंभीर आरोप

संबंधित समाचार