Bareilly: गंगापुर के बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि...परिवार के सदस्यों की होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एक बार फिर कोविड ने शहर में दस्तक दे दी है। शहर के मोहल्ला गंगापुर निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग ने घर में तबीयत बिगड़ने पर निजी लैब में जांच कराई थी। रविवार देर रात जांच रिपोर्ट आई। चार दिन पहले ही जिला कोविड मुक्त हुआ था, हालांकि अभी तक जो दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वे शहर से बाहर संक्रमित मिले थे, हालांकि यह जिले का पहला मामला है, जिसमें मरीज की जांच शहर में हुई।

एक सप्ताह पहले ही मुरादाबाद से लौटे थे बुजुर्ग
बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सोमवार को सुबह निजी लैब ने आईडीएसपी को सूचना दी। आईडीएसपी के अनुसार सर्विलांस के दौरान मरीज के परिजनों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले बुजुर्ग मुरादाबाद में निजी कार्य से गए थे, वहां से लौटने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और बुखार आने लगा। घर के पास निजी डॉक्टर को दिखाने में कोविड जांच कराने की सलाह दी गई। 12 जून को निजी लैब में सैंपल दिया था। 15 जून को आई रिपोर्ट में वह संक्रमित मिले।

आज परिवार के सदस्यों की होगी जांच
आईडीएसपी की टीम ने निरोधात्मक कार्रवाई के लिए एनयूएचएम के नोडल डॉ. अजमेर सिंह को सूचना दी, जिस पर डॉ. अजमेर सिंह ने गंगापुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. शाहवान अली को मंगलवार को सुबह ही मरीज के घर जाकर लक्षण के आधार पर परिवार के सदस्यों की जांच के साथ ही अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

संबंधित समाचार