अमेठी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता अंतर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार, 5.5 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिंहपुर/अमेठी,अमृत विचार। अमेठी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना इन्हौना और स्वाट सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय शातिर चोर सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कुल 57.35 ग्राम सोने के जेवर और पिघली हुई पीली धातु बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 5.5 लाख रुपये आंकी गई है।

12 जून को इन्हौना निवासी ज्वेलरी दुकानदार योगेश गुप्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि 11 जून की शाम एक व्यक्ति ज्वैलरी खरीदने आया उसने 3.5 लाख रुपये की ज्वैलरी पसंद कर अलग रख दी और रुपया लाकर सामान ले जाने की बात कहते हुए वह चला गया। लेकिन जाते समय उसने जेब में रखकर चेन लेकर चला गया और वापस नहीं आया। पीड़ित की शिकायत पर पर थाना इन्हौना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

16 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी में दिखा व्यक्ति इन्हौना क्षेत्र में ही मौजूद है। थाना इन्हौना व स्वाट सर्विलांस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ सिंह पुत्र सुरेश सिंह, निवासी दियरा बाजार, सुलतानपुर, वर्तमान पता गाजियाबाद बताया।

बरामदगी और खुलासे

आरोपी के बैग की तलाशी में छह प्लास्टिक की पन्नियों में पीली धातु बरामद हुई, जो अलग-अलग जिलों से चुराए गए आभूषणों को पिघलाकर तैयार की गई थी। आरोपी ने बताया कि वह अमेठी, प्रतापगढ़, गोण्डा, बस्ती, बाराबंकी समेत विभिन्न जनपदों की दुकानों से इस प्रकार की चोरी करता था। इनमें से कुछ घटनाओं में एफआईआर पहले से दर्ज हैं।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार सौरभ सिंह एक पेशेवर और शातिर चोर है, जो खासकर बुजुर्ग या सीधे-साधे दुकानदारों को निशाना बनाता था। वह ग्राहक बनकर दुकानों में घुसता और बातों में उलझाकर ज्वैलरी चुरा लेता था। आरोपी पर अमेठी, गाजियाबाद, बाराबंकी, बस्ती, प्रतापगढ़ व गोण्डा में लूट और चोरी के कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संबंधित समाचार